काँगड़ा
मोहित गर्ग का राम नाम भजन चढ़ा लोगों की जुबान पर
(कांगड़ा)मनोज कुमार
मोहित गर्ग के राम नाम भजन के रिलीज होते ही, लोगों की जुबान पर इसके बोल हैँ । हाल ही में धूम मचा चुके मोहित के “रूनझुनुआ” के बाद मोहित गर्ग हिमाचल ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेश के लोगों की पहली पसंद बन गए हैँ ।

मोहित ने अपने इस भजन में प्रभु राम का गुणगान किया है । उन्होंने अपने इस भजन में एक भक्त की राम प्रभु के प्रति अपनी आस्था व अपनी भूल चूक की क्षमा की याचना का बखान किया है ।
यह भी पढ़ें रूनझुनुआ गाने की हिमाचल के हर कोने में धमाल
भजन की शूटिंग हिमाचल के सुन्दर देवस्थल बाबा बडोह में की गई है । गाने को संगीतमय सुशील गोगी द्वारा किया गया है, इसकी कोपोज़िशन अश्वनी कुमार ने तैयार की है । गाने को सारंग स्टूडियो प्रोडक्शन पर रिलीज किया जा चूका है ।