काँगड़ा
बैजनाथ पपरोला नगर के वार्ड नः 7 में मोहल्ला बैठक का आयोजन
स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ पपरोला नगर के वार्ड 07 में मोहल्ला बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे मेहता गली के निवासियों को आमंत्रित किया गया,
इस बैठक में डोर टू डोर 100 प्रतिशत , सेग्रीगेशन एट सोर्स, प्लास्टिक प्रबन्धन पर चर्चा की गई व उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वच्छता में जनसहयोग का आश्वासन दिया। वार्ड को ज़ीरो वेस्ट लक्ष्य निर्धारित किया गया। वार्ड स्तर पर सामुदायिक तरीके से कूड़े के निपटान के सुझाव सांझा किये गए।