काँगड़ा
बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के सभी वार्डों में लगाएं जाएगें आधुनिक पब्लिक ई – टायलेट
स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
नगर पंचायत द्वारा शहरी क्षेत्र बैजनाथ पपरोला में सभी वार्डस में आधुनिक पब्लिक टॉयलेट लगाए जाने का निर्णय नगर पंचायत द्वारा लिया गया है।
इसी संदर्भ में नगर पंचायत द्वारा वर्तमान में 04 स्थानों खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने, पपरोला में, बस स्टैंड के समीप, एवं सब्जी मंडी के समीप आधुनिक ई-टॉयलेट लगाए जाने का निर्णय लिया है, इस बारे कंपनी ने ई-टॉयलेट की सप्लाई करनी शुरू कर दी है व नगर पंचायत ने शीघ्र टॉयलेट आमजन की सुविधा के लिए लागये जाने शुरू कर दिए हैं। ये टॉयलेट सेल्फ क्लीनिंग, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं, जो कि बायोडायजेस्टर से लैस होंगें।