विधायक सुरेन्द्र शौरी ने स्कूल प्रबंधन समितियों को किया सम्मानित
स्वतंत्र हिमाचल
( सैंज) प्रेम सागर चौधरी
उपमंडल बंजार में बेहतर कार्य करने वाली स्कूल प्रबंधन समितियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधायक सुरेंद्र शौरी ने पुरस्कार प्रदान कर स्कूल प्रबंधन समितियों का हौसला बढ़ाया बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंगला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कतोड़ा, राजकीय उच्च पाठशाला भलाण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगलौर को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। खंड स्रोत समन्वयक प्रारंभिक घनश्याम ठाकुर, खंड स्रोत समन्वयक उच्च विद्या प्रकाश, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी किरना राणा ने अपने विचार रखे। इस दौरान जिला सामुदायिक एवं सहभागिता समन्वयक अशोक कुमार, बलदेव महंत,डूर सिंह, मान सिंह, कुलदीप सोनी, डॉ. राजकुमार, सुरेंद्र परमार, विकमू देवी, हेमलता, सुधीर राठौर, ललित डोलमा, लवली देवी, संगीता, लाजवंती आदि मौजूद रहे।