मंडी
परमश्रेष्ठ खेल प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दरनगर में विधायक प्रकाश राणा ने की शिरकत
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
परमश्रेष्ठ खेल प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दरनगर में विधायक प्रकाश राणा ने शिरकत कर सभी खिलाड़ियों से रूबरू हो उनकी हौंसला अफजाही की इस दौरान नेरघरवासडा वार्ड के जिला परिषद विजय भाटिया,विधायक के प्रवक्ता अजय बावा व दारट बगला ग्राम पंचायत के प्रधान जगदीश सोनी,
मसौली पंचायत के उपप्रधान मुनीष चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान खेल प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य कोच गोपाल ठाकुर की अध्यक्षता में विधायक महोदय ने पुरस्कार वितरित किए व बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ने का संदेश दिया व भविष्य की शुभकामनाएं दी।