समाज सेवा संगठन सगूर द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन
विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने समाज सेवा संगठन सगूर द्वारा सगूर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया इस संगठन के प्रधान राजकुमार ने वताया कि हमारे संगठन के गठन को एक वर्ष का समय हुआ है। लगातार जव से इसका गठन हुआ है तव से वो समाज सेवा के कार्य करते आ रहे हैं। कोरोना काल के दौरान हुए लाॅकडाउन में लोगों को राशन का वितरण किया और गांव की बाबड़ियों, समशान घाट, रास्तों की साफ सफाई व सफाई के वारे लोगों को समय- समय पर जागरूक करते रहते हैं और गरीब बच्चियों को सिलाई प्रशिक्षण देने का कार्य भी कर रहे हैं।
विधायक मुलख राज प्रेमी ने इस संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और संगठन को भवन निर्माण हेतु 3 लाख रूपये देने की घोषणा की और वताया कि खडयाल पुल को विधायक प्राथमिकता में डाला है इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भीखम कपूर, अंजू कटोच, विरेन्द्र राणा, पवन चौधरी, राधाकृष्ण शर्मा, पंकज मैहरा, रोहित कपूर, प्रधान सगूर खेमलता, उप- प्रधान सुनील, राज कुमार, विक्रम, देश राज चौधरी, प्रवेश चौधरी, विजय चौधरी, नरेश आचार्य, राजेंद्र गुलेरिया इत्यादि उपस्थित रहे