
स्वतंत्र हिमाचल
(अंब )अविनाश
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर सिंह ने 29 पात्र गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन आजीविका के लिए प्रोत्साहन के रूप में वितरित कर सिलाई बुनाई क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित किया !
इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए अपने संबोधन में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को आगे आकर शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए आग्रह किया ! विशेष रुप से विधायक बलबीर सिंह ने महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विस्तृत वार्ता करते हुए समझाया, उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाओं की जागरूकता के लिए आह्वान किया !
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर , महामंत्री महेश मेहता, महामंत्री जयदेव खट्टा, ग्राम प्रमुख एडवोकेट रितेश पलियाल, ग्राम प्रमुख विजय सपहिया, सूचना एवं प्रौद्योगिकी संयोजक संजीव कुमार, उपमंडल अंब तहसील कल्याण अधिकारी अनिल सीडीपीओ पवन तथा स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहें !