जोगिंदरनगर में जल शक्ति मंत्री का विधायक व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
जोगिंदरनगर में प्रदेश के सिचांई एंव जनस्वास्थ्य,राजस्व, सैनिक कल्याण तथा बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर का पहुंचने पर जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा व उनके समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इन अवसर पर नेरघरवासडा वार्ड से जिला परिषद विजय भाटिया,जोगिंदर नगर प्रशासन,विभागों के अधिकारी व विधायक प्रकाश राणा के प्रवक्ता अजय बावा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान विधायक प्रकाश राणा ने जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में जल आपूर्ति को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपए की स्कीमें प्रदान करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का अभी वक्त किया। वहीं कैबिनेट मंत्री ने पूर्व कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर पूर्ण विराम लग गया था सारे स्टोर खाली थे अब लेकिन जयराम सरकार के समय लाखों नहीं करोडों की पेयजल योजनाऐं शुरू की गयी है।