चार विभागों के मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में परिवहन सेवाएँ देने में रहे नाकाम : भूपेन्द्र सिंह
टिहरा से धर्मपुर के लिए बस चलाने की माँग
(सरकाघाट )रितेश चौहान
धर्मपुर खण्ड मुख्यालय के लिए टिहरा से धर्मपुर के लिए सुबह 9 बजे के बाद शाम 5 बजे तक बस सेवा न होने से जनता को भारी परेशानी हो रही है।पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि टिहरा उपतहसील के अंतर्गत आने वाली एक दर्ज़न ग्राम पंचायतों के लोगों को हररोज़ धर्मपुर जाना पड़ता है। लेकिन जो कोई व्यक्ति सुबह धर्मपुर जाता है तो उसे मजबूरी में शाम तक वहीं रहना पड़ता है या फ़िर टेक्सी के माध्य्म से वापिस आना पड़ता है।
कियूंकि टिहरा से वाया सजाओपीपलु सुबह 9 बजे बस जाती है और फ़िर शाम को 5 बजे तक कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं है।बहुत से लोगों का कार्य दिन में ही पूर्ण हो जाता है लेक़िन वापसी के लिए कोई बस नहीँ है और उन्हें शाम तक वहीं रहना पड़ता है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कहने के लिए तो धर्मपुर में दो साल पहले बस डिपू खोल दिया गया है लेकिन आज तक इसमें एक मात्र भी नई बस नहीँ आयी है और सरकाघाट डिपू की बसों पर ही धर्मपुर का नाम पोत दिया है और उसके अलावा और कोई नई सुविधा और सुधार नहीं किया गया है।
हालांकि गत एक वर्ष के दौरान कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर बस रूट बन्द कर दिये गए थे लेकिन अब हालात सामान्य हो जाने पर भी बस सुविधाएं मुहैया नहीँ हो रही हैं और जनता को मजबूरी में कई बार टैक्सियों के माध्यम से धर्मपुर आना जाना पड़ता है।कियूंकि धर्मपुर में बीडीओ, एस डी एम, एक्सईन लोक निर्माण,कृषि, बागवानी, पुलिस थाना, तहसील, ट्रेज़री, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक,तहसील कल्याण विभाग, बस डिपो इत्यादि सभी विभागों के कार्यालय धर्मपुर में ही स्थित हैं लेकिन देवगढ़, भदेहड़, गद्दिधार, तानिहार, टिहरा, कोट, गरयोह, चोलथरा, डरवाड़,घरवासड़ा,पिपली, सजाओपीपलु और जोढ़न पंचायतों के लोगों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम दिन में एक बस सेवा भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।
भूपेंद्र सिंह ने इसके लिए वर्तमान विधायक व चार विभागों के मन्त्री महेंद्र सिंह को भी जिम्मेदार ठहराया है जो टिहरा तहसील में आने वाले गांवों के लिए अभी तक बस सेवा उपलब्ध कराने में नाकाम रहे हैं।उन्होंने ये भी बताया कि ऐसी ही स्थिति सरकाघाट से टिहरा की ओर आने के लिए भी है जहाँ से सुबह दस बजे के बाद बस सेवा उपलब्ध नहीं है।उन्होंने सरकार से इस क्षेत्र के लिए जल्दी बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है और साथ ही में टिहरा से चंडीगढ़, दिल्ली व हरिद्धार के लिए भी बस चलाने की मांग की है।