दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के विरोध में एसडीएम अर्की के माध्यम से भेजा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
दिल्ली के रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या के विरोध में अर्की में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रान्त अर्चक पुरोहित प्रमुख नर्वदेश गौतम व बजरंग दल के सह संयोजक अनिल कुमार की अगुवाई में उपमंडलाधिकारी (ना.) विकास शुक्ला के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन दिया।
जानकारी देते हुए अनिल कुमार ने बताया कि रिंकू शर्मा बजरंग दल के निष्ठावान कार्यकर्ता थे और श्रीराम मंदिर निर्माण के चलाये जा रहे निधि समर्पण अभियान में प्रतिदिन बड़ी निष्ठा से कार्य कर रहे थे।
उनका यह कार्य वहां के कुछ जेहादी तत्वों को पसंद नही आ रहा था और वे उसे इस अभियान में कार्य न करने की कई बार धमकियां भी दे चुके थे,जिसकी शिकायत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सम्बंधित थाने में भी की थी,परन्तु इस बारे में कोई भी कार्यवाही नही की गई। 10 फरबरी को रिंकू शर्मा जब अपने भाई के साथ निधि संग्रह करके घर पहुंचा तो मोहल्ले के कुछ जेहादियों ने संगठित होकर उनके घर मे घुसकर रिंकू एवं उनके परिवार पर हमला कर दिया।
उसके बाद मौका पाकर उन्होंने रिंकू की पीठ में चाकू मार दिया। इस हमले में हत्यारो के घर की महिलाएं भी शामिल थी। जब रिंकू को अस्पताल लाया गया तो हमलावरों ने वहां जाकर भी उसके परिवारजनों को धमकाया और और घायल रिंकू के शरीर पर प्राणघातक प्रहार किए जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या से पूरे देश मे हिन्दू संगठनों में भारी रोष है और इसी लिए अर्की में भी हिन्दू संगठनों ने अपना रोष प्रकट करते हुए एसडीएम अर्की के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और उनसे मांग की है कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दलीप सिंह, प्रखंड संयोजक पवन कुमार औऱ विश्व हिंदू परिषद के अर्की नगर अध्यक्ष नवीन कुमार भी मौजूद रहे।