ऊना
चिंतपूर्णी विकास समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को की चुनरी भेंट

(अंब) अविनाश
हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के एक दिवसीय हरोली प्रवास के दौरान चिंतपूर्णी विकास समिति अम्ब के सदस्यों ने मिलकर माता चिंतपूर्णी की चुनरी भेंट की
तथा मिलकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की इस विशेष भेंट में समिति के प्रमुख अश्विनी कुमार धीमान ,मनोज कौशिक ,शादी लाल, रतन चंद, सुरजीत राणा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे!