अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के उपलक्ष्य पर करवाई गई मेहंदी प्रतियोगिता!
(अंब )अविनाश
नगर पंचायत, अम्ब के अंतर्गत शहरी विकास विभाग के द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार* के तहत अग्रिम शिक्षा संस्थान* के माध्यम से सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रही अम्ब नगर पंचायत से युवतियों एवं महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में कुमारी शैली ठाकुर ने प्रथम स्थान, कुमारी पूनम ने द्वितीय व श्रीमती मोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कढ़ाई में प्रथम स्थान पर रही अनु वाला सिलाई में सपना जिनको सामाजिक विकास विशेषज्ञ श्री मनोज शर्मा, मैनेजर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन श्री सुशील कुमार, श्रीमान गौरी शंकर जी ने सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में अग्रिम शिक्षण संस्थान से श्री सुनील ठाकुर, श्री पुष्पिंदर शर्मा श्री राजन शर्मा सिलाई शिक्षक श्रीमती मधुबाला कढ़ाई शिक्षक श्रीमती इंदु बाला और विद्यार्थी मधुबाला सुनीता देवी गीता निशा कुमारी शिवानी सुमन चेतना ज्योति वाला प्रवीण कुमारी पूनम रानी पिंकी प्रिया राधा रानी राजकुमारी सपना वंदना देवी शशि वाला अन्य उपस्तिथ रहे।