नीति आयोग से बैठक आज, सीएम रखेंगे पक्ष

स्वतंत्र हिमाचल
(शिमला) सुनीता भारद्वाज
नीति आयोग के साथ शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जुड़ेंगे। कई मायनों में यह बैठक अहम है, जिसमें राज्य की कमजोर वित्तीय सेहत पर चर्चा के साथ हिमाचल के लिए ज्यादा सहायता देने की मांग की जाएगी। नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के आर्थिक मामलों की पैरवी करेंगे। नीति आयोग की यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से की जा रही है।
बैठक में सीएम जीएसटी मुआवजे को जारी रखने और राजस्व घाटा अनुदान कटौती में की गई कटौती को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, श्रम सुधारों और कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा की जाएगी। उधर, सीएम के धर्मशाला से शिमला पहुंचने से पहले सचिवालय में अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें वित्त एवं योजना विभाग के अधिकारियों ने नीति आयोग बैठक से जुड़े विषयों पर चर्चा की।