
(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
नंबरदार जन कल्याण संघ की बैठक स्थानीय विश्राम गृह नालागढ़ में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया के प्रधान भगत राम चौधरी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया और संघ को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया गया इस मौके पर जिला प्रधान राजेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक की जानकारी देते हुए भगत राम ने बताया की नई कार्यकारिणी में नरेश लाल को चेयरमैन बनाया गया। इसके अलावा श्यामलाल को प्रधान, कुलतार सिंह उपप्रधान, कोषाध्यक्ष बली मोहम्मद, महासचिव यशविंदर सिंह, सचिव हेमराज, प्रेससचिव कमलजीत सिंह, मुख्य सलाहकार राजकुमार, कमलेश, मीडिया प्रभारी बबीता इसके अतिरिक्त दाताराम, अतुल शर्मा, नरेंद्र, इंद्रजीत, तारा, अवतार, नसीब, बनारसी, मानसिंह, विक्रम सिंह, हाकम, कमल देव, बालम सिंह, सुखविंदर, पप्पू, राजेंद्र,महेंद्र, सोनू खान को सदस्य बनाया गया।