लेफ़्टिनेंट कर्नल की अध्यक्षता में क्षेत्र के पूर्व सैनिको की बैठक आयोजित
पूर्व सैंनिकों की विभिन्न समस्याओं को आर्मी अथारिटी के समक्ष रखने का दिया भरोसा
(सरकाघाट)रितेश चौहान
क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की एक बैठक बरच्छवाड़ में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकाघाट, बलद्वाड़ा और भदरोता के दर्जनों पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम लाल ने की। इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उठाया। इसमें सीएसडी कैंटीन में सामान नही मिलने का मुद्दा, ईसीएच पॉलिक्लीनिक सरकाघाट में डॉक्टर नहीं होने का मुद्दा सबसे प्रमुख रहे।
इसके अलावा मांगों में रखोटा में सीएसडी कैंटीन का काउंटर खोलना और सीएसडी कैंटीन को ऐसे खुले स्थान पर खोलना जहां पर पार्किंग की व्यवस्था हो। इसी तरह से पूर्व सैनिकों के द्वारा उनके देय भत्तों को समय पर देने की मांग भी उठाई गई।
लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम लाल ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सभी को आश्वासन दिया कि वह उनकी सभी समस्याओं और मांगों को आर्मी ऑथोरिटी और हिमाचल सरकार के समक्ष रखेंगे और सभी समस्याओं और मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान सरकाघाट के पूर्व सैनिक लीग के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों से एकजुट रहने और मांगों और समस्याओं को एकजुटता से सरकार के समक्ष रखने को कहा।
उन्होंने कहा कि एकता में बल है और सभी जब एक साथ अपनी मांगों को आर्मी के उच्च अधिकारियों और सरकार के समझा रखेंगे तो मांगें जरूर पूरी होंगी। इस मौके पर कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।