देवी-देवताओं की जमीन चिन्हित करने और अवैध कब्जा हटाने के लेकर बैठक आयोजित

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
देवी देवताओं की जमीन से अनाधिकृत और अवैध कब्जा हटाने के लिए वीरवार को एसडीएम आनी चेत सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर आनी, निरमंड और सैंज के कारदार संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी भाग लिया। इस मौके पर एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि देवताओं की जमीन को चिन्हित किया जाएगा। साथ ही देवताओं की जमीन पर अनाधिकृत और अवैध कब्जे को भी चिन्हित करने के लिए उचित आदेश जारी किए जाएंगे।
इस सबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को उचित कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। इसमें तहसीलदार से लेकर पटवारी तक के कर्माचारियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत होगी वहां इस तरह के मामलों पर निशानदेही कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में जिला कारदार संघ कुल्लू के उपाध्य देवेंद्र नेगी, सचिव नारायण सिंह चौहान सहित आनी, निरमंड और सैंज के कारदार संघ के लीला चंद, करम दत्त भारद्वाज, पुष्पेंद्र शर्मा, नाथू राम, हेम प्रभु, मोहन लाल, रूकम राम, कीर्त राम, ज्योति लाल, कीर्त राम, रमेश चंद, सोहन लाल, पवन, इंद्र सिंह, हीरा लाल, जवाहर लाल, लोतम राम, तुले राम और यशपाल आदि भी मौजूद रहे।