(बद्दी)राकेश कुमार
बद्दी के गुल्लरवाला स्थित एमडीसी फार्मा कंपनी के पैकिंग मेटिरियल के स्टोर रूम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। फायर ब्रिगेड ने आकर आग कर काबू पाया। आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। बद्दी साई रोड पर गुल्लरवाला गांव के समीप एक फार्मा कंपनी के पैकिंग मेटेरियल के स्टोर रूम में सुूबह पौने 11 बजे अचानक धुआं उठा जिस पर कंपनी के कामगार उसे बुझाने में जुट गए। इस रूम मे ंकोई भी कामगार तैनात नहीं था। आग तेज फैलता देख कर कर कंपनी ने पायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही बद्दी, नालागढ़ व वर्धमान से फायर टैंडर मौके पर पहुंच गए।
फायर ब्रिगेड ने पानी डाल कर आग पर कूछ ही समय बाद काबू पा लिया था। कंपनी के प्लांट हैड बीरपाल ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। जिस रूम में आग लगी वहां पर कोई भी कामगार नहीं था और यहां पर लाखों रुपये का पैकिंग मेटरियल रखा हुआ था। आग से वह सभी नष्ट हो गया है। आग के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान लाखों में जिसकी छानबीन की जा रही है।
फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग से खाली पैकिंग मेटेरियल को नुकसान हुआ है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उधर, बद्दी पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी और आग लगने का कराणों का पता लगाने में जुट गई थी।