पूरे राजकीय एवं सैनिक सम्मान के साथ किया गया शहीद राकेश कुमार का अंतिम संस्कार
स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ) विजय कुमार
शहीद राकेश सिंह को वन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल, ज़िला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम, सेना के अधिकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
वन मंत्री ने शोकसंतप्त परिवार से भेंट कर अपनी संवेदनायें भी प्रकट की तथा शहीद के गांव को जोड़ने वाली सड़क कन्द्राल, महेशगढ़, गवालटिक्कर का नाम शहीद राकेश सिंह के नाम पर रखने की बात कही। उन्होंने इस सड़क के निर्माण की सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के आदेश विभाग को जारी किये।
शहीद राकेश सिंह के अपने पीछे पत्नी अंजली, 6 माह के बेटे रियांश, पिता जिगरी राम, मां संध्या देवी को छोड़ गए हैं।