शिमला // ब्यूरो
राजभवन शिमला में भारत स्काउट एंड गाइड के स्थापना दिवस और राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह के आयोजन की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा वर्ष 2022-2023 के लिए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 42 स्काउट एंड गाइड एंड रोवर रेंजर्स को सम्मानित किया गया।इस मौके पर निदेशक उच्च शिक्षा डॉ अमरजीत शर्मा भी उपस्थित रहे।
बहीं पर इस राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्काउट एंड गाइड एंड रोवर रेंजर्स को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया था।
वीरवार को जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल की गाइड मानसी राणा व उनकी गाइड मास्टर मैडम रजनी बाला का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि स्कूल की छात्रा मानसी राणा शिक्षा, खेलों, सांस्कृतिक सहित स्काउट एंड गाइड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल माता-पिता गुरूजनों व क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। मानसी राणा राज्य पुरस्कार प्राप्त कर राष्ट्रपति पुरस्कार टैस्टिंग प्रशिक्षण के लिए चयनित हो चुकी है।
मानसी राणा ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित स्काउट एंड गाइड टीम सदस्यों को दिया है।मानसी राणा ने बताया कि मुझे स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र आनंद,एन एस एस प्रभारी जीवन मोदगिल, स्काउट गाइड इंचार्ज मैडम रजनी बाला, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विनोद शर्मा,स्काउट डीओसी अमन शर्मा,गाइड डीओसी मैडम निर्मल शर्मा व डीटीसी मैडम प्रोमिला ठाकुर,मैडम सोनु कुमारी,मैडम शिवानी,मैडम संतोष कु�