मंडी
लेदा में लगाई कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड

स्वंतत्र हिमाचल
( नेरचौक) अमन शर्मा
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने वाली ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड की पहली डोज़ आज पी एच सी लेदा में एम ओ इंचार्ज सहित पी एच सी के अंतर्गत आने वाले 24 स्टाफ़ सदस्यों को लगाई गई।

पहला टीका ऐ एन एम आरती ने एम ओ इंचार्ज पीएचसी लेदा नवीन परमार को लगाया। इसके बाद सभी
ऐ एन एम, सी एच ओ, और आशा वर्कर को भी टीका लगाया गया। इसकी दूसरी डोज़ 28 दिन बाद इस सभी को लगाई जाएगी तब इस टीकाकरण की प्रक्रिया पूर्ण होगी। गौरतलब है कि इस वैक्सीन की 2 डोज़ 28 दिन के अंतराल में लगाई जाती है तभी ये वैक्सीन प्रभावी होती है।