Sunday, May 12, 2024
Homeऊनाबंगाणापिपलू के जटेहडी स्कूल के छात्र मानव का मानक इंस्पायर अवार्ड में...

पिपलू के जटेहडी स्कूल के छात्र मानव का मानक इंस्पायर अवार्ड में चयन

राकेश राणा// बंगाणा 

जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जटहेड़ी  के नवमी कक्षा के छात्र मानव का चयन जिला ऊना से 2023_24 “इंस्पायर” अवार्ड “मानक” स्कीम के लिए हुआ है । इस योजना के तहत छात्रों को साइंस मॉडल प्रोजेक्ट के लिए दस हजार रूपए मिलते हैं।

Manav, student of Jatehadi School of Piplu, selected in Manak Inspire Award.स्कूल के प्रधानाचार्य  देवराज धीमान, एसएमसी प्रधान विपिन कुमार, सभी अध्यपकों ने इस उपलब्धि पर मानव को  बधाई और शुभकामनाएं दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। मानव ने इसका सारा श्रेय अपने गाइड टीचर साइंस अध्यापक  नवीन कुमार को दिया और कहा कि नवीन कुमार जी साइंस के जटिल टॉपिक्स को भी बहुत सरल तरीके से, खेल गतिविधियों और प्रैक्टिकल तरीके से समझते है। जिससे छात्रों में साइंस के प्रति रुचि बढ़ती है। प्रवक्ता शशिपाल ने कहा की सरकार की ऐसी योजनाओ और कार्यक्रमों से छात्रों में वैज्ञानिक सोच और दृष्टिकोण उत्पन्न होता है जो भविष्य के युवा वैज्ञानिक पैदा करते हैं। इस मौके पर मानव को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments