रावमापा लगदा घाट में प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित
(अर्की )कृष्ण रघुवंशी
उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लगदाघाट की स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी की बैठक समिति के प्रधान प्रेमचंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए प्रबंधन समिति के सदस्य एवं समाजसेवी संजीव ठाकुर ने बताया कि बैठक के दौरान कार्यकारिणी द्वारा विद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों के रिक्त पदों के बारे में चर्चा की गई।
सभी अभिभावकों द्वारा इस बात पर चिंता प्रकट की गई विद्यालय में प्रवक्ता आईपी, प्रवक्ता राजनीति से,भाषा अध्यापक, कला अध्यापक, शारिरिक शिक्षा अध्यापक और कनिष्ठ कार्यालय सहायक का पद रिक्त चल रहा है। इस कारण बच्चों की पढाई भी बाधित हो रही है और कार्यालय के कार्य भी प्रभावित हो रहे है, क्योंकि शिक्षकों को ही लिपिकीय कार्य भी करने पड़ रहे है।
प्रबंधन समिति ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों एवं प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि उपरोक्त पदों को शीघ्र अतिशीघ्र भरा जाए।