संधोल में जलशक्ति विभाग के नित्य नए कारनामे आ रहे सामने..
सीवरेज के चैम्बर में डाल दी पीने के पानी की मुख्य पाइप लाइन

स्वतंत्र हिमाचल
(संधोल) अनिल
जिला मंडी के संधोल में जलशक्ति विभाग के नित्य नए कारनामे सामने आ रहे है। अब जो नया कारनामा यहां सामने आया है उसमें बलयाली गांव में बन रहे सीवरेज के चैम्बर में पीने के पानी की मुख्य पाइप लाइन डाल दी गई है । यही नही बड़ी बात यह कि सीवर के चैम्बर के बीच से गुजरने वाली पानी की पाइप का चैंबर में ही एक जोड़ है जिसे वेल्डिंग किया गया है।
अगर भविष्य में यह जोड़ लीक हुआ तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर में नल के साथ साथ मल भी पहुंचेगा जो जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। कार्य में जुटे ठेकेदार के कर्मचारी से जब इस बारे पूछा गया तो उनका कहना है कि इससे कोई फर्क नही पड़ेगा कर्मचारी ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता की सहमति से ही यह कार्य किया जा रहा है। अगर कोई दिक्कत है तो पाइप पर सीमेंट छाप देंगे।
स्थानीय सोहर पंचायत के प्रधान व महापंचायत संधोल के अध्यक्ष प्रेम चंद गुलेरिया ने कड़ी आपत्ति जताते हुए विभाग को चेताया है कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ समझौता बर्दास्त नही किया जाएगा।
वहीं सहायक अभियंता जितेश कुमार ने बताया कि वे अभी छुट्टी पर है, मामला उनके ध्यान में नही है , अगर ऐसा हुआ है तो पाइप को चैम्बर से हटा दिया जाएगा।