महिला मंडल शिगणा ने बनाई नई कार्यकारिणी
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत शिल्ली के अंर्तगत महिला मंडल शिगाण ने महिला मंडल की पूर्व प्रधान किरता देवी की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का गठन किया ।
जिसमें सर्व सहमति से वंदना ठाकुर को प्रधान चुना गया । रितु देवी को उपाध्यक्ष,संजू देवी को सचिव,रमा देवी को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया ।
इसके अलावा शिला देवी,अनारकली,कला देवी,प्रोमिला,तारा देवी,दीपा, शिशु देवी,कलावन्तु,गुड्डी,भेलरू देवी व सविता देवी को सदस्य चुना गया।
बता दें,महिला मंडल शिगाण न केवल स्वच्छता क्षेत्र में अपितु महिला सशक्तिकरण,बेटी बचाओ समेत अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में समय-समय पर अपना योगदान देता रहता है ।
नव-निर्वाचित प्रधान वंदना ठाकुर ने कहा कि महिला मंडल की समस्त महिलाएं समय समय पर गांव के रास्तों,गलियों,जल स्त्रोतों व आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न स्वच्छता अभियान चलाकर गांव के लोगों को जागरूक करने का काम करेगी