महिला मंडल गोहाण ने चलाया स्वच्छता अभियान
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
विकास खंड आनी क़ी ग्राम पंचायत दलाश के महिला मंडल गोहाण ने शनिवार क़ो गाँव में स्वच्छता अभियान चलाया। महिला मंडल क़ी सभी महिलाओं ने पूरे गाँव के रास्ते,गलियों क़ी साफ़-सफ़ाई करते हुए ग्रामीणों क़ो स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।
इस स्वच्छता अभियान में महिला मंडल गोहाण क़ी प्रधान सीमा शर्मा,आईसीआरपी प्रियंका शर्मा,स्वीटी शर्मा, गोयला,निशा, पिंकी,ममता, सरस्वती,देवेंद्रा,सपना, वेदबंती,मनोरमा, उषा, ललिता, कौशल्या, सुरजा, रिक्ता इत्यादि ने अपनी भागीदारी सुनिश्चत क़ी।