
स्वतंत्र हिमाचल
(अर्की)कृष्णरघुवंशी
उपमंडल अर्की की नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन में महर्षि बाल्मीकि समिति अर्की द्वारा महर्षि बाल्मीकि जयंती मनाई गई । इस मौके पर महर्षि बाल्मीकि के पदाधिकारियों ने बाल्मीकि का पुजन अर्चन कर झंडा चढ़ाया गयाऔर प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर समिति के सचिव राकेश बरार ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण 2008 में स्थानीय निवासियों के सहयोग से किया गया था तथा तब से आज तक हर वर्ष बाल्मीकि समाज व स्थानीय निवासी व व्यवसायियों की सहयोग से इस अवसर पर नगर कीर्तन,झांकियों व भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है।जिसमे समस्त नगरवासी बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहे है।
परंतु इस बार कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव के चलते व सरकार के कोरोना से बचाव सम्बंधित दिशा निर्देशों के चलते यह कार्यक्रम संक्षिप्त में किया गया है। इस मौके पर प्रधान राजेन्द्र कुमार,उपप्रधान सुरेश कुमार,कोषाध्यक्ष संजय कुमार,गौरव,विजेन्द्र व अन्य सदस्य उपस्थित रहे