नई पंचायतें तो बना दी पंचायत घर की व्यवस्था नहीं
कहा पर करेंगे कार्यकाल शुरू असमंजस में नए पंचायत प्रतिनिधि
(पांवटा साहिब)अनुराग गुप्ता
पांवटा साहिब विकास खंड के अंतर्गत लगभग 10 नई पंचायतों का गठन किया गया है परंतु पंचायती राज विभाग के द्वारा कोई भी कार्यालय नहीं उपलब्ध करवाया गया है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि माजरा पंचायत में से फतेहपुर पंचायत व मेलियो जगतपुर पंचायत अलग-अलग की गई थी और
इन पंचायतों में चुनाव के बाद नए पंचायत प्रतिनिधि चयनित होने पर आ गए हैं परंतु पंचायत प्रधान व उपप्रधान शपथ के बाद भी वार्ड प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई जाएगी परंतु कोई भी स्थान नहीं होने के कारण पंचायत प्रतिनिधि असमंजस में है कि वह शपथ कहा ले तथा कहा पर पंचायत संबंधित कार्य करेंगे ।
जब इस बारे विकास खंड अधिकारी पांवटा साहिब गौरव धीमान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग इस बारे कोई इंतजाम नहीं किया गया है फिलहाल किसी भी सरकारी भवन में पंचायत कार्यालय बनाया जा सकता है।