माँ कियाँ आउणा तेरे मन्दिरा भेंट को यूट्यूब पर किया गया लॉन्च
(सरकाघाट)रितेश चौहान
मंडी ज़िला के धर्मपुर की कोट पंचायत से सम्बन्ध रखने बाले गायक जगदीश सनवाल ( जग्गू मामा )जिसने बहुत ही कम समय में अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है. जग्गू मामा ने धर्मपुर की कुलदेवी सक्रयाणी माता के ऊपर फिल्माई है और इस भेंट का भाव कोरोना काल से व्यक्त किया है की करोना काल में माता के मन्दिर बंद होने से जो मायूसी भगतों के बीच थीं उसको दर्शाया गया है. इस गाने के वीडियो में मुख्य भूमिका निभाई है रिस्सा के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शर्मा और माता बनी बेटी शायरा अत्री ने। इनकी खास बात यह है कि जग्गू मामा गाने, भजन खुद लिखता है और अपनी सुरीली आवाज में गाता भी है लोग इसके गाये हुए गाने बहुत ही पसंद करते हैं तथा आने बाले गानों का भी इंतजार भी करते है .
इससे पहले भी कई गानों ने सोशल मिडिया में धूम मचाई है. जगदीश सनवाल ने बताया कि वो अपनी हि संस्कृति को संजोने का कार्य कर रहे है अपनी संस्कृति के ऊपर मेने 8 ऑडिओ त्यार रखें है आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण विडिओ नहीं बना सकता अगर कोई सेवा भाब से मेरी मदद करेगा तो काम चलेगा फिर बारी बारी से गानों प्रस्तुत करूंगा.