लुहाखर पंचायत के प्रतिनिधियों ने झोर स्कूल के आसपास बिखरी चुनाव प्रचार सामग्री को किया नष्ट
1 फरवरी से कुछ कक्षाएं हो रही है शुरू
स्वतंत्र हिमाचल
(नेरचौक )अमन शर्मा
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज विभाग द्वारा चुनावों की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है लोगों ने प्रतिनिधियों के हाथ अपनी-अपनी पंचायतों की डोर सौंप दी है चुनावों का शोर थम चुका है लेकिन चुनावी प्रचार में जो सामग्री इस्तेमाल की जाती है वह आज भी बहुत सारे पोलिंग स्टेशन के आसपास बिखरी नजर आ रही है
ऐसा ही एक पोलिंग बूथ बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत लुहाखर के झोर स्कूल को बनाया गया था यहां भी चुनावी प्रक्रिया के थम जाने के बाद चुनावी प्रचार सामग्री इधर-उधर बिखरी पड़ी थी जिसको पंचायत के प्रतिनिधियों ने मिलकर इकट्ठा करके नष्ट किया ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान टेकचंद ठाकुर, उपप्रधान यशवंत सिंह, वार्ड मेंबर लाल सिंह,कौशल्या देवी हेतराम तथा स्थानीय समाजसेवी वीरेंद्र भारती सुंदर सिंह आदि ने भी साफ-सफाई और स्कूल परिसर के अंतर्गत आने वाली अनावश्यक झाड़ियों को काटने में भरपूर साथ दिया
बहुत सारे स्कूलों में 1 फरवरी से कुछ कक्षाएं शुरू हो रही है जिसके मद्देनजर स्कूल परिसर को साफ सुथरा बनाने के लिए और बच्चों को पढ़ाई के लिए एक अच्छा माहौल मिल सके इसी कोशिश के साथ यह कार्य मिलजुल कर किया गया