मंडी
संधोल में कार और पिकअप की टक्कर से सड़क पर लंबे समय तक लगा रहा जाम

स्वतंत्र हिमाचल
(संधोल) अनिल
जिला मंडी के संधोल तहसील मुख्यालय में सोमवार सुबह संधोल से वाया दतवाड मार्ग पर एक कार और पिकअप की टक्कर होने के कारण लंबे समय तक सड़क पर जाम लगने से बन्द रही।
जानकारी के मुताबिक कार की टक्कर सुबह दतवाड में एक पिकअप से हो गई। बता दें कि आजकल संधोल से बाहर जाने वाली सभी सड़कों का मरम्मत का काम चला है जिसके कारण एक मात्र सड़क वाया दतवाड यातायात के लिए खुली है इसलिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है जिसके कारण अब जाम लगना आम बात होने लगी है। लेकिन सुबह सुबह सड़क हादसे के कारण लगे जाम से अनेकों अधिकारी कर्मचारी,व्यापारी वह अन्य लोग अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाए।