जिला परिषद सदस्य के सम्मान में बैठक का आयोजन
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत डुमैहर के घाट गांव में सभी ग्रामवासियों द्वारा जिला परिषद के डुमैहर वार्ड से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य आशा परिहार के सम्मान में एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर परिहार के साथ अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा, स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान राम चंद्र पाल, चैतराम तंवर, श्यामानंद चांडिल, ओम प्रकाश गर्ग, राकेश शर्मा सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
बैठक में स्थानीय लोगों ने जिला परिषद, पूर्व विधायक व साथ आये अन्य लोगों का स्वागत किया।
बैठक में स्थानीय निवासी राम सिंह ने समस्त ग्रामवासियों की तरफ से गांव की प्रमुख समस्याओं को उनके समक्ष रखा । उन्होंने कहा कि जब वे पूर्व में भी जिला परिषद रही तो उनके द्वारा गांव की सड़क के लिए चार लाख की राशि से सड़क के निर्माण कार्य के लिये दी गयी थी, जिसके लिए समस्त जनता उनका आभार प्रकट करती है। इस दौरान पूर्व प्रधान रामचन्द्र पाल् और इंद्रपाल शर्मा ने भी परिहार को बधाई दी व लोगों को संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित आशा परिहार ने उन्हें विजयी बनाने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय गांव की कच्ची सड़क को पक्का करवाने के लिए इसे प्राथमिकता में डाल दिया है डाल दिया है।
लोगों ने जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक के समक्ष गांव की सिंचाई योजना की मुरम्मत की मांग भी रखी, जिस बारे में पूर्व विधायक गोविंद राम ने लोगों को आश्वश्त करते हुए कहा कि इस संबंध में जल शक्ति विभाग अर्की की अधिशाषी अभियंता के साथ बात करके इस कार्य को करवाया जाएगा। पूर्व विधायक ने भी लोगों का आशा परिहार को विजय बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब वे अर्की विधानसभा के विधायक थे तो उन्होंने स्थानीय पंचायत में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये। उन्होंने आश्वस्त किया कि यहां की जो भी समस्याएं है उन्हें सरकार तथा उच्च अधिकारियों से बात करके उसे पूर्ण करवाया जाएगा। इस अवसर पर कृष्णचंद , बृजलाल ,बुद्धिराम, बद्रीनाथ ,नंदलाल, पार्वती देवी गीता देवी इंदिरा देवी विमला देवी ,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।