Saturday, July 27, 2024
Homeहिमाचल प्रदेशहल्की बर्फबारी शुरु : मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों की...

हल्की बर्फबारी शुरु : मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद

मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर करीब 1265 वाहनों की आवाजाही हुई । अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर में दोपहर समय 01:00 बजे हल्की बर्फबारी शुरु होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनोें को तुरन्त वापिस किया गया।

Manali Leh Highway: अभी खुला रहेगा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह  मार्ग, 15 के बाद कर दिया जाता था बंद - Himachal Pradesh News Manali Leh  Highway will Open by BRO Remove

इन वाहनों को जिला पुलिस लाहौल स्पीति और अटल टनल रोहताँग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवानों द्वारा समय रहते मनाली की ओर सुरक्षित भेजा गया । जिला में आने वाले दिनों मे मौसम खराब रहने के अनुमान की सूरत में मनाली केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी जाती है । किसी भी सम्बन्धित जानकारी के लिये निम्नलिखित दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क करके सूचना प्राप्त की जा सकती है।
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष- 94594 61355
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष- 89880 92298
जारीकर्ता

मानव वर्मा (भा०पु०से०)
पुलिस अधीक्षक
जिला लाहौल स्पिति।
31.03.2023

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments