अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले राम भक्तों को हिमाचली धाम का आनंद उठाने का भी मौका मिलेगा। हिमाचली लोगों के सहयोग से अयोध्या में 26 जनवरी से 26 मार्च तक हिमाचली धाम का लंगर लगाया जाएगा। बुधवार को जनसहयोग से एकत्रित किए गए राशन के एक ट्रक को हिमाचल की ओर से लगाए जा रहे लंगर के व्यवस्था प्रमुख प्रदेश भाजपा सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलवीर चौधरी की मौजूदगी में नाथ संप्रदाय के महंत सूर्यनाथ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस लंगर को तैयार करने वाले बोटी भी हिमाचली होंगे तो लंगर का वितरण भी हिमाचली ही करेंगे। श्रीराम के प्रति आस्था रखने वाले लोगों ने लंगर लगाने के लिए यथाशक्ति राशन दान दिया है। महंत सूर्यनाथ ने कहा कि करीब 500 साल बाद श्री राम अयोध्या में विराजमान हुए हैं।
उन्होंने कहा कि करीब 18 टन राशन आज अयोध्या के लिए भेजा जा रहा है। एक ट्रक राशन का प्रबंध और हो गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल से श्री रामलला के दर्शन करने जाने वाले भक्त हिमाचली लंगर में जरूर उपस्थिति दर्ज करवाएं। राशन लेकर अयोध्या रवाना हुए ट्रक के साथ ही गगरेट कस्बा जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।