कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार किए विदेशी तस्कर
स्वतंत्र हिमाचल
(कुल्लू)सुरेश भारद्वाज
कुल्लू पुलिस की टीम लगातार नशे के विरुद्ध मुहिम छेड़ी है। पुलिस ने काफी संख्या में नशे का अवैध व्यापार करने वाले विदेशी नागरिकों पर भी शिकंजा कस दिया। लगातार पुलिस नशे के कारोबार में जुड़े लोगों पर नजर रखे हुए है। चैनल के हिसाब से ड्रग्स व्यापारियों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस चरस के मामलों में कई लोगों को सलाखों के पीछे धकेल रही है। वहीं, बाहर से आने वाले चिट्टा, हेरोइन जैसे नशे पर भी लगाम कसे हुए हैं।
एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने जुलाई, 2019 से लेकर अभी तक 22 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनमें 16 अफ्रीकी मूल के हेरोइन सप्लायर हैं, जिनमें से 13 विदेशी जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जिला पुलिस की विशेष टीम दिल्ली में दबिश देकर एक विदेशी को गिफ्तार कर लाई है। उसे पहली फरवरी तक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस की कार्रवाई जारी है।