किसान सभा ने उठाई बसों के नये रूट चलाने की मांग
संडे को बसें बंद रहने से भी जनता हो रही परेशान
आंदोलन शुरू करने की दी धमकी
(सरकाघाट)रितेश चौहान
हिमाचल किसान सभा धर्मपुर खण्ड ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए बसें लगाने की मांग उठाई है।सभा के खण्ड अध्यक्ष रन्ताज राणा महासचिव सुरेश शर्मा,बाला राम,सुरेश वर्मा, सुखराम ठाकुर,मेहर सिंह पठानिया, मिलाप चन्देल,भाग सिंह लखरवाल,देवा नन्द, प्रताप सिंह, रूप चन्द, रामचन्द ठाकुर,प्रकाश सकलानी इत्यादि पदाधिकारियों ने मांग की है कि बहुत से रूटों पर बसें न चलने के कारण जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने दिन के समय सरकाघाट से टिहरा वाया रखोह, अवाहदेवी से धर्मपुर वाया सजाओपीपलु,अवाहदेवी से सरकाघाट वाया मोरतन, धर्मपुर से हमीरपुर वाया सधोट,सुबह के समय गरली से हमीरपुर वाया टिहरा, धर्मपुर औऱ सरकाघाट से रोसो गांव के लिए बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।इसके अलावा दिन के समय धर्मपुर से टिहरा वाया डरवाड़,सरकाघाट से चस्वाल बस को वाया रोसो भेजने के सीधा भेजा जाए, दिन में गद्दीदार से संधोल के लिए बस सेवा, कांगो का गहरा से धनराशी, चम्बा से धर्मपुर वाया मढ़ी बस सेवा को पुनः शुरू किया जाये, सरकाघाट से मढ़ी तथा सरी के लिए दिन में सीधी बस चलाई जाये तथा सरी से धर्मपुर के लिए दिन में बस चलाई जाये, दिन में धर्मपुर से कमलाह- बरहैल के लिए बस चलाई जाये और हाल ही में निर्मित सभी लिंक रोड़ों पर बसें चलाई जाए।इस बारे पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस बारे ज्ञापन गत 7 फ़रवरी को क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा जा चुका है और उनसे इन रूटों पर बसें चलाने की मांग की गई है।लेकिन अभी तक इन मांगों के बारे कोई सुनवाई नही हुई है इसलिये हिमाचल किसान सभा आने वाले समय में इसके लिए सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी।उन्होंने यह भी मांग की है कि रविवार को बहुत से रूटों पर बसें नहीं चलती है जिस कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए सभी निर्धारित रूटों पर सन्डे को भी बसें चलनी चाहिए।उन्होंने यह भी बताया कि कुछ रूट जिन पर नीजि बसें चलती हैं वे कुछ समय से बंद हो गई है इसलिए उन रूटों पर निगम की बसें चलाई जाए।गरली से हमीरपुर और मंडी के लिए निजि बसों के रूट हैं लेकिन ये बसें लंबे अरसे से बंद हैं इसलिए इनको रदद् करके इन पर पथ परिवहन निगम की बसें चलाई जाए।