नए बिजली कनेक्शन लगाने की दरों में तीन से चार गुना वृद्धि से भड़की किसान सभा सरकाघाट

स्वतंत्र हिमाचल
(सरकाघाट) रंजना ठाकुर
हिमाचल किसान सभा सरकाघाट कमेटी ने कोरोना संकट के समय में नए बिजली कनेक्शन लगाने की दरों में तीन से चार गुना वृद्धि का कड़ा विरोध किया है और इसे जनविरोधी निर्णय करार दिया है। कमेटी के सचिव मुनीष शर्मा, अध्यक्ष दिनेश काकू उपाध्यक्ष मान सिंह ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि बोर्ड ने घरेलू, व्यवसायिक और औद्योगिक कनेक्शनों पर एडवांस कंज्यूमर डिपॉजिट में भारी वृद्धि कर दी है। घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए अब 360 प्रति किलो वाट की जगह 1158 रुपए चुकाने होंगे। औद्योगिक इकाइयों के कनेक्शन के लिए भी फीस प्रति किलो वाट 1000 रू से बढ़ाकर 4882 रुपए कर दी है।
प्रदेश सरकार के इस निर्णय से न केवल आम जनता के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ेगा बल्कि प्रदेश में औद्योगिकरण की मुहिम को भी भारी झटका लगेगा। लघु एवं सूक्ष्म उद्योग, स्ट्रीट लाइट, वाटर पंप और अस्थाई मीटरों की फीस में भी भारी वृद्धि की गई है। हिमाचल किसान सभा ने प्रदेश सरकार से इन दरों को कम करने की मांग की है। हिमाचल किसान सभा ने इन जन विरोधी निर्णयों के खिलाफ जनता को जागरूक करने का निर्णय लिया है।