आनी
बर्फ़बारी के चलते संपूर्ण जलोडी क्षेत्र अंधेरे के आग़ोश में,लोग परेशान

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी में वीरवार क़ो जलोडी क्षेत्र के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फ़ क़ी फाहें गिरी और जलोडी दर्रे पर तकरीबन ढाई फुट बर्फ़बारी दर्ज हुई, लेकिन इस भारी बर्फ़बारी के चलते शाम के समय लाइट क़ी आँख मिचौली से तमाम जलोडी क्षेत्र के बाशिंदे परेशान दिखे

जबकि जलोड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहिला में वीरवार सुबह दस बजे से ही लाइट गुल दिखी, जलोड़ी क्षेत्र के बाशिंदों क़ा मानना है सर्दियों में बर्फ़बारी हो य़ा बरसात में ज्यादा बारिश, य़ा हल्क़ी हवा, यहां लाइट जाना यहां आम सी बात हो गयी है जिसका विधुत विभाग कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पाया है,और लोगों ने विधुत विभाग से गुहार लगाई है कि इस समस्या का कोई हल निकाला जाए ताकि परेशानियों से दो चार ना होना पड़े।