कांगडा सेवियर द्वारा शिविर में 81 यूनिट रक्त जुटाया
(कांगडा)मनोज कुमार
कांगडा सेवियर व निफा संस्था द्वारा शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर टंडन कल्ब में आयोजित किया गया । जिसमें वन व खेल मंत्री राकेश पठानिया शिविर में पहुंच कर संस्था व रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस दौरान एस डी एम् कांगड़ा अभिषेक वर्मा , कांगड़ा सेवियर संस्था के सभी पधाधिकारी व सद्स्य मौजूद रहे।
मंत्री ने रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति से बातचीत की और उनके इस प्रशंसनीय कार्य के लिए उन्हें बधाई दी। संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि संस्था द्वारा आज शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमें 81यूनिट रक्त रक्तदाताओ द्वारा दिया गया। उन्होने शिविर में आए सभी रक्तदाताओं और लोगों का आभार जताया।बता दे कि कांगड़ा सेवियर संस्था कई वर्षो से रक्त दान शिविर लगा जरूरत मंद लोगों की सहायता कर रही है।वही आपातकालीन में भी संस्था लोगों की मदद करती आर।ही है।