काबिना मन्त्री महेंद्र सिंह ने संधोल क्षेत्र में किए करोड़ों रूपये के शिलान्यास एवं उदघाटन
स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत गृह निर्माण के लिए 134 लोगों को दिए स्वीकृति पत्र
स्वतंत्र हिमाचल
( धर्मपुर )डी आर कटवाल
जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के संधोल में 10.93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय संधोल का शुभारंभ, 81.36 लाख रूपये से बने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह संधोल के निर्मित अतिरिक्त कमरों का शुभारंभ,10 .62 करोड़ रूपये से बनने वाले 100 बिस्तरों के अस्पताल,संधोल के 510 आवासीय परिसर का भूमिपूजन,62.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले संयुक्त भवन घनाला का भूमिपूजन किया। तदोपरान्त बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेदकर मिशन कमेटी ब्लाक धर्मपुर द्वारा डाॅ अंबेदकर की 131वीं जंयती पर रावमापा संधोल में आयोजित समारोह में भाग लिया, तथा डाॅ अंबेदकर को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी तथा आहवान किया कि लोग उनके दिखाये रास्ते पर चलें।
उन्होंने परिसर में डाॅ अंबेदकर की प्रतिमा का भी अनावरण किया।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विधान सभा क्षेत्रों में अंबेदकर भवन बनाए गए हैं ।उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के 134 लोगों के लिए स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत गृह निर्माण के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए । बाद में नलबाड़ मेला संधोल के समापन समारोह में शिरकत की तथा कहा कि मेले और त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान हैं जिनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश में विकास की अविरल धारा बह रही है , आज वर्तमान सरकार के कार्यकाल में धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में चहुंमुखी एक समान विकास संभव हो पाया है। संधोल में इसके अतिरिक्त सीवरेज सुविधा, सीएसडी कैंटीन ,सैनिक रेस्ट हाउस, ईसीएचएस अस्पताल, केन्द्रीय विद्यालय, बस स्टैंड ,कालेज ,आधुुुनिक आईटीआई भवन,बल्ला मेें 33 केवी का सब स्टेेेेशन,नाले की चैनिलाईजेशन,खेल परिसर आदि अनेकों सुुुुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई । उन्होंने कहा कि कुछ बर्ष पूर्व संधोल का इलाका विशेष कर बरसात के मौसम में शेष इलाकों से पुल ,सड़कें न होने से कट जाता था। लेकिन आज खडडों, नालों,ब्यास नदी पर पुलों का निर्माण किया है । कुछ युद्ध स्तर पर निर्माणाधीन हैं,जो शीघ्र जनता समर्पित कर दिए जाएंगे ।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि गरीबों की रसोई को धुंआमुक्त कर माताओं-बहनों के स्वास्थ्य की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा में जय राम सरकार की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना बेहद कारगर साबित हुई है। मोदी सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को और विस्तार देने वाली मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में अब तक हिमाचल में 3 लाख 23 हजार परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। जिस पर 119.90 करोड़ रूपये खर्चे गए हैं तथा अब दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को कुुनेक्शन केे समय उपलब्ध करवाए गए मुफ्त सिलेंडर सहित तीन निशुुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगें । इस अवसर पर भाजपा के मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर,मंडलाधयक्ष पूूर्ण चंंद ठाकुर, घनाला पंचायत प्रधान कशमीर सिंह ठाकुर , प्रधान आशा कुुमारी , इंंदु,कलदीप सिंह, उमेेेश ठाकुर, प्रताप सकलानी, जिला परिषद सदस्य मीना, एसडीएम मनीष चौधरी , अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडलाधयक्ष जौंकी राम भाटिया,मिशन कमेटी सचिव गोपाल,अधीक्षण अभियन्ता जलशक्ति दीपक गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लयूडी विजय चौधरी,बीडीओ करतार धीमान, आरएम एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा सहित पंचायती राज संस्थानो के पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी गण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।