कबड्डी एसोसिएशन की बैठक संपन्न
(नालागढ)ऋषभ शर्मा
जिला सोलन कबड्डी एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक वीरवार को आनंद आई.टी.आई नालागढ़ में सचिव भूषण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कबड्डी एसोसिएशन जिला सोलन की सीनियर वर्ग पुरुष एवं महिला कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन 21 मार्च दिन रविवार को सनराइज पब्लिक स्कूल बरुणा में करवाने का निर्णय लिया गया।
इस प्रतियोगिता में जिला सोलन के सभी पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। पुरुष वर्ग के लिए 85 किलो और महिला वर्ग में 75 किलो भार वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते है। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जो मंडी में होगी उसमे भाग लेंगे।जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता का शुभारंभ सनराइज स्कूल के अध्यक्ष कुलवंत राणा करेंगे यह प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होगी। यह जानकारी कबडडी एसोसिएशन सोलन के कोषाध्यक्ष आनंद ठाकुर ने दी।