मंडप में हुई जूनियर असिस्टेंट आफिसर की परीक्षा
स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर) डी आर कटवाल
हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड हमीरपुर द्वारा जूनियर असिस्टेंट आफिसर की परीक्षा रविवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडप में प्रधानाचार्य रतन ठाकुर व केंद्र अधीक्षक विनोद कटवाल की देखरेख में संपन्न हुई इस परीक्षा केंद्र में कुल 200 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 71 परिक्षार्थियों ने परिक्षा दी
इस परिक्षा में अधिकांश परिक्षार्थि निहरी,बल्ह,सुन्दरनगर,गुरुकोठा क्षेत्रों से सम्बंधित थे इस परिक्षा को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे और स्कूल परिसर में कोरोना के चलते सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई थी और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को बैठाया गया था इसके साथ साथ धर्मपुर उपमंडल के स्योह ,बहरी ,सिधपुर, धर्मपुर, बरोटी, टीहरा,व भराड़ी में भी परिक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां इस परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण मौहाल में सम्पन्न हुआ