जलोड़ी से लारजी तक 14 करोड़ की लागत से होगा मुख्यमार्ग चाक चौबंध : शौरी
स्वतंत्र हिमाचल (सैंज) प्रेम सागर चौधरी
बंजार व जिला मुख्यालय के बीच मुख्य सम्पर्क मार्ग NH- 305 को क्रमबद्ध तरीके से चौड़ा किया जा रहा है। जलोड़ी से लेकर लारजी टनल तक चिन्हित स्थानों व ब्लैक स्पॉट पर सड़क पर अतिरिक्त डंगे दिए जाकर चौड़ा किया जा रहा है व क्रेश बेरियर लगाए जा रहे हैं। विभिन्न चिन्हित स्थानों पर डंगे का कार्य पूर्ण भी हो चुका है व कार्य प्रगति पर है।
इसी कड़ी में सोमवार को विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पण्डोह मंडल से आए सहायक अभियंता व उनकी टीम के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया व चिन्हित स्थानों का भी दौरा किया। इस दौरान युवा विधायक ने इसी प्रोजेक्ट में कुछ नए स्थानों पर सड़क के चौड़ीकरण के लिए स्थानों को सम्मिलित करने के भी निर्देश दिए। बंजार नगर के शेगुली बाजार में पानी इकटठा होने की समस्या के निराकरण के विभाग को मौके पर निर्देश किए।
विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि 2.45 करोड़ रु0 की लागत से जलोड़ी से लेकर लारजी टनल तक आगामी माह में टायरिंग की जाएगी। लगभग 1600 मीटर की कुल रिटेनिग बाल व लगभग 17km की कुल लम्बाई में क्रेश बेरियर लगाए जाएंगे। इसके लिये प्राथमिकता आधार पर स्थान चिन्हित किए जा चुके हैं।