(बद्दी)प्रभजीत पम्मी
जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बददी के मलकू माजरा में स्थित फार्मा उद्योग एंजल लाइफ साइंस तथा उसके कामगारों के बीच चल रहा विवाद जब इंटक प्रदेश अध्यक्ष बबलू पंडित के पास पहुंचा तो उन्होंने कंपनी प्रबंधन और मजदूरों के बीच समझौता करवा दिया ।
कंपनी प्रबंधक एमएल शर्मा ने कहा कि कंपनी मजदूरों का ईएसआई और पीएफ 31 मार्च तक जमा करवाने का पूरा प्रयास करेगी तथा कंपनी कामगारों को वेतन और ओवरटाइम समय पर दिया जाएगा ।कंपनी प्रबंधन ने कहा कि किसी भी मजदूर को बिना नोटिस के नहीं निकाला जाएगा। इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने बताया कि कंपनी ने मजदूरों की शर्तें मान ली हैं अगर कंपनी इन शर्तों को पूरा नहीं करती है तो उसपर आगामी कार्यवाही की जा सकती है।