ग्राम पंचायत ट्रोह में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
स्वतंत्र हिमाचल
(मंडी) ब्यूरो
ग्राम पंचायत ट्रोह के महिला मंडल स्वयं सहायता समूह और स्थानीय महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया, मुख्य अतिथि विकासखंड बल्ह से श्रीमती कला देवी जी और उनके साथ आए विकासखंड बल्ह एसईबीपीओ श्री मनोज कौशल जी रहे,दोनों को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया, तकनीकी सहायक श्रीमती निर्मला देवी जी, पंचायत सचिव चेतराम जी स्थानीय प्रधान श्रीमती सीमा देवी जी, पंचायत सदस्य व स्थानीय महिलाऐं इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे,
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को रोजगार के प्रति तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया, नशे के ऊपर भी चर्चा की गई!