कुल्लू
ग्राम पंचायत कुठेड में मनाया अंतर्राष्टीय महिला दिवस
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
उपमंडल आनी के ग्राम पंचायत कुठेड में सोमवार क़ो अंतर्राष्टीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुठेड क़ी प्रधान मोनिका ठाकुर ऩे बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत क़ी।
अंतर्राष्टीय महिला दिवस के इस पावन अवसर पर महिलाओं क़ो महत्बपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया,व महिला क़ो उनके क़ानूनी अधिकारों, घरेलू हिंसा के प्रति आवाज उठाना व अन्य महत्बपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाया,साथ ही उन्होनें बताया कि हम सभी क़ो नशे के ख़िलाफ़ खड़ा होना पड़ेगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुठेड क़ी प्रधान मोनिका ठाकुर के अलावा वार्ड सदस्य संजय कुमारी,मीरा देवी,सपना ठाकुर, महिला मंडल कुठेड क़ी प्रधान सीमा देवी, महिला मंडल कटाहर लता देवी मंच पर मौजूद रही।