(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़ के द्वारा 29 जनवरी को महिलाओं को सड़क सुरक्षा से जुडी जानकारी मुहैया करवाने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन भुड क्षेत्र के इलाक़े में किया गया जिसमें महिलाओं को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गई ब सड़क सुरक्षा से सम्बंधित प्रचार सामग्री बांटी गई
इसके अतरिक्त बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों को गुलाब के फूल देकर गलती का अहसास दिलाया गया और चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट न पहनने पर भी गुलाब के फूल देकर उन्हें आगे से ऐसी गलती न करने के बारे में अहसास दिलाया गया ! साथ ही वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों का पालन करने को प्रेरित किया !