आनी में ट्रक यूनियन,टेक्सी यूनियन,बस चालक,परिचालक को दी जानकारी
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी मंगलवार को हिमाचल परिवहन विभाग रामपुर ज़िला शिमला द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सिराज ट्रक ऑपरेटर यूनियन,टैक्सी यूनियन,बस चालक,सहित वाहन धारक शामिल हुए। हिमाचल परिवहन विभाग की अधिकारी तुलाराम की अगुवाई में ई परिवहन व्यवस्था बारे बिस्तृत जानकारी दी गई। कैम्प के संचालक हिमाचल परिवहन विभाग रामपुर बुशैहर के अधिकारी जशपाल सिंह नेगी ने कहा कि देश की किसी भी वाहन धारक,चालक,परिचालक को सरकारी कार्यलय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे भारत सरकार परिवहन विभाग ने ई परिवहन व्यवस्था लागू कर दी है इस व्यवस्था में वाहन धारक,चालक, गाड़ी सम्बन्धी सभी कागज़ात बना सकता है या नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर गाड़ी का टेक्स,नवीनीकरण,आर सी,गाड़ी खरीदना,गाड़ी बेचना अपनी गाड़ी के सम्बंधी सारे काम आसानी से किए जा सकते है।
नेगी ने जानकारी दी कि कोई भी वाहन धारक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी नही चला सकता है बिना सीट बेल्ट,बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने पर भारी भरकम जुर्माना देना होगा। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने बाले का 10 हजार रुपये जुर्माना 6 महीने की कैद हो सकती है इसलिए सभी वाहन चलाने बाले ऐसी गलती कभी न करें । आर टी ऑफिस द्वारा आनी, लुहरी,सेज, नगाण, में वाहनों को चेक करने के लिए चेक नाके लगाए गए है जिसमे बिना सीट बेल्ट,बिना हेलमेट,बिना कागजात के चालान किए गए है परिवहन विभाग ने 10 हजार रुपये जुर्माना भी बसूला है। इस कैम्प में ट्रक एव टैक्सी चालकों को ई परिवहन व्यवस्था की जानकारी से भरी यूजर गाइड लाइन पुस्तके भी वितिरत की गई। ये अभियान परिवहन विभाग हिमाचल कार्यलय रामपुर द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि आनी से लुहरी,खनाग,च्वाई,दलाश में हर दिन एवं रात्रि सभी गाड़िया चेक की जाएगी मौके पर ही चालान भी किया जा रहा है राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर हर जगह जागरूकता कैम्प लगाए जा रहे है जिसमें सभी को यातायात के नियमों के पालन करने एवं सुरक्षित ड्राइविंग की जानकारी भी दी जा रही है। जागरूकता शिविर में बस चालक शेर सिंह,टेक्सी चालक शादीलाल,जोगिंदर,बाल।कृष्ण,सन्तोष,अनिल हरीश,आदि ने परिवहन अधिकारी से ई व्यवस्था बारे प्रश्न भी पूछे और जानकारी हासिल की है।