महंगाई ने आम जनता की तोड़ी कमर : जितेंद्र ठाकुर
स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर) डीआर कटवाल
धर्मपुर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान प्रदेश सेवादल सचिव जितेंद्र ठाकुर ने केंद्र और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया दिन प्रतिदिन महंगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं प्याज टमाटर दालों के भाव भी आसमान छू रहे है पैट्रोल के दाम 100 से ऊपर जा चुके हैं तथा डीजल 100 के करीब पहुंच गया रसोई गैस 900 से ऊपर हो गई है
जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि 2014 से पूर्व बीजेपी के आला नेता बड़ा ढिंढोरा पीटते थे अगर ₹1 की बढ़ोतरी भी पेट्रोल डीजल में होती थीं या रसोई गैस में होती थी तो सड़कों पर इतने उतारू होते थे कि कभी चूड़ियां तोड़ते थे कभी टमाटर प्याज की माला और सिर पर गैस सिलेंडर रखते थे
उस समय गरीब जनता की बीजेपी के लोगों को बहुत याद आती थी अगर वो आला नेता आज भी गरीब जनता के हितैषी हैं तो अपनी सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरे और महंगाई के खिलाफ आज आवाज बुलंद करें एक तरफ जहां हम पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी की चपेट में है
उन्होंने कहा कि कई भाई-बहनों की नौकरीयां चली गई कई कंपनियां बंद हो गई
गरीब लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है और अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है
केंद्र और प्रदेश सरकार रोजमर्रा उपयोग होने वाली चीजों की दिन-प्रतिदिन दामों में बढ़ोतरी कर रही है शर्म आती है ऐसी सरकारों पर जो गरीबों के बारे में नहीं सोच रही है गरीब जनता देख रही है कितने जुल्म केंद्र सरकार ढा रही है आने वाले दिनों गरीब जनता पूरा हिसाब वसूलेगी
2014 पूर्व चुनावों से पहले बड़े बड़े वादे दिखाए गए थे बोलते थे कि प्रतिवर्ष 2 करोड रोजगार भाई बहनों को दिया जाएगा पेट्रोल डीजल ₹40 लीटर मिलेगा लेकिन सारी बातें जुमला निकली और मंहगाईआए दिन प्रतिदिन आसमान छू रही
केंद्र में बैठी बहरी सरकार ध्यान से सुन लो पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम की बढ़ोतरी को तुरंत वापस लो नहीं तो आए दिनों युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर और धरना प्रदर्शन करेगी