इंदर और चंद्र ने किए 15 पंचायतों के जनप्रतिनिधि सम्मानित
जिला परिषद के घर बैरा में हुई समीक्षा बैठक आयोजित
क्षेत्र के विकास को लेकर रूपरेखा तय की गई
(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
प्रदेश के प्रसिद्ध समाजसेवी और थौंना जिला परिषद वार्ड से नवनिर्वाचित पार्षद चंद्रमोहन शर्मा के घर बैरा में 15 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया l बल्कि समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया गया बैठक में विशेष रुप से हलके के विधायक कर्नल इंदर सिंह ने भी भाग लिया l इस दौरान सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के थौना वार्ड क्षेत्र से जीत कर आए जिला परिषद पंचायत समिति सदस्य पंचायत प्रधान उप प्रधान और वार्ड मेंबरों को ना सिर्फ़ सम्मानित किया गया बल्कि क्षेत्र के उत्थान और विकास के लिए उनसे विस्तार से चर्चा की गई और उनसे सुझाव भी मांगे गए l
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश बस अड्डा प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य और जिला परिषद सदस्य चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजना से वंचित न रह सके इसके लिए हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि हम केन्द्र और प्रदेश सरकार की ज़नहितैषी योजनाओं का लाभ उन व्यक्तियों को दिला सकें l उन्होंने सभी ज़नप्प्रतिनिधियों से ईमानदारी से काम करने का आग्रह किया और अपनी पंचायत व गांव और क्षेत्र के उत्थान के लिए काम करने का आह्वान किया l उन्होंने कहा कि चुनाव बाद ना कोई विरोधी है और ना ही कोई द्वेष भावना रखनी चाहिए बल्कि प्रत्येक जनता का काम हम दिन रात कर सकें यही हमारी भावना होनी चाहिए l उन्होंने कहा की थौना जिला परिषद वार्ड को प्रदेश में नंबर एक बनाने के लिए आप सभी के सुझाव आमंत्रित हैं और ऐसी ही बैठकर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के हटली, बैरा,भद्रोता, सुरंगा और नगर परिषद सरकाघाट में भी हर तीन माह बाद आयोजित की जाएगी ! चंद्रमोहन शर्मा नें कहा कि सरकार और पंचायती राज संस्थाओं से जो भी पैसा प्रतिनिधियों को मिलेगा उसे बकायदा जनता के सामने कमेटी बनाकर विकास कार्य अंजाम किए जाएंगे ताकि पूर्णतया पारदर्शिता बनी रहे l
विकासकार्यों को पैसा दिलाना मेरा काम : कर्नल
इस दौरान हल्के के विधायक कर्नल इंदर सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते कहा कि वह हर समय उनके साथ हैं जो भी पंचायत को पैसा चाहिए उससे दिलाना उनका फर्ज है l उन्होंने इस बात पर चिंता जताते कहा की पिछली बार कई पंचायतें सरकार से मिले हुए धन को खर्च नहीं कर पाई और पैसा लैप्स हो गया l इस बार सरकार की योजनाओं की जानकारी हर वार्ड सदस्य से लेकर जनप्रतिनिधि को प्रदान की जाएगी ताकि विकास कार्य के लिए जो पैसा मिला है वह तुरंत उसी काम के लिए खर्च किया जा सके l उन्होंने जिला पार्षद चंद्रमोहन शर्मा द्वारा हर 3 महीने बाद समीक्षा बैठक आयोजित करने के फैसले की सराहना करते कहा की इससे सरकार और पार्टी को जहां फायदा मिलेगा वहीं आम जनता का भी पंचायत प्रतिनिधियों पर विश्वास बना रहेगा l
विधायक कर्नल इंदर और ज़िला पार्षद चंदर शर्मा ने वार्ड के विभिन्न विकास कार्यों को लाखों की सौग़ात प्रदान की जिसमें
सदोह स्कूल को 3 लाख, ठनकर स्कूल को 2 लाख , खील-सदोह सड़क को 50000, खील-टिक्कर सड़क को 50000, कोठी- जांगल सड़क को 50000, पयाडू मोड़ – द्रुमण सड़क को 25000, कुस्ती अखाड़ा कन्णा को 50000 की घोषणा की है।
टिकर पंचायत के 6 महिला मंडलों को 50-50 कुर्सियां, सभी युवक मंडलों को स्पोर्ट्स किट।
सरकाघाट से टिक्कर बस सेवा को दुर्गापुर तक चलाने के आदेश जारी किए गए।
विधायक कर्नल इंद्र सिंह जी ने टिक्कर स्कूल के दो कमरों के भवन निर्माण की घोषणा की वहीं पर सदोह से टिक्कर सड़क को MLA Priority में डालने व सदोह- टिक्कर को जोड़ने के लिए पूल का निर्माण करवाने की घोषणा की।
टिक्कर पंचायत की तीन सड़को की दशा सुधारने के लिए 2.50 लाख रुपए की घोषणा की है।
टिक्कर पंचायत के 6 महिला मंडलों को 60000रू और एक महिला के भवन निर्माण के लिए 2लाख रूप की घोषणा की है।