काँगड़ा
बैजनाथ उपमंडल की दुर्गम पंचायत छोटा भंगाल में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छोटा भंगाल में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ऋषभ पांडव ने किया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ऋषभ पांडव ने कहा कि युवाओं को नशे को त्याग कर खेलों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए
ताकि युवा अपने आप को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखें स्वस्थ युवा ही देश,प्रदेश व अपने गांव का बेहतर भविष्य है ,इस मौके पर बैजनाथ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अंकुश राणा , पूर्व बीडीसी श्याम शंटू , लोक गायक विजय ठाकुर , विनोद कुमार ,साहिल , करण , संजू ,गौरव ,दीपक ,अनिल ,ऋषभ ,राजेश एवं अन्य सभी युवा भाई एवं गांववासी उपस्थित रहे